Nojoto: Largest Storytelling Platform

आ रहे हो न पूछा था उसने आने की जरा भी इच्छा नही थी

आ रहे हो न पूछा था उसने
आने की जरा भी इच्छा नही थी
उसकी आवाज में कुछ ऐसा जादू ही था 
की खुद को रोक नही पाया था
कहा था मैं तुम्हारा इंतज़ार कर रहा हु
फिर क्या बोला आ रहा हु
कुछ खास नही थी वो
कोई आकर्षण भी खास नही था
फिर भी क्यों पता नही मेरा खुद पे काबू नही था
बेतहाशा भागा था
समय पहुच गया था
बोली कितनी देर लगा दी
इतना सुनकर मानो मेरी तो जान ही 
निकली जा रही थी
पूरा दिन उसके साथ कुछ से कुछ बक बक
सुन सुन कर पका जा रहा था
लेकिन मजा आ रहा था
अब छोड़ कर आने की बारी थी
उसे बस से आनी थी और मुझे बाइक से
पूरे रास्ते सोचता रहा उसके बारे
फिर फोन भी लगा दिया लेकिन कुछ बोल नही पाया
बोला गलती से लग गया बोली कोई बात नही
बड़ी बात तो ये उसने कभी मुझे समझा नही
और मैंने उसे बताया नही
जानते हो क्यों 
क्योंकि उसकी ना मुझे पसंद नही थी

©ranjit Kumar rathour
  ना पसंद नही
#कभी कहा नही
#उसने सुना नही
#डरता था न से

ना पसंद नही #कभी कहा नही #उसने सुना नही #डरता था न से #लव

674 Views