वो जो उस पार है उनके लिये इस पार हूँ मैं ये जो इस पार है उस पार समझते है मुझे रोशनी सरहदों के पार भी पहुँचाता हूँ हम वतन इसलिए ग़द्दार समझते है मुझे मैं तो ख़ुद बिकनें बाज़ार में आया हूँ और दुकानदार ख़रीदार समझते है मुझे नेक लोगो मे नेक गिना जाता हूँ और गुनहगार गुनहगार समझते हैं मुझे #कबीर….. ©Kabir Thakur #GoldenHour #ohkabira43