Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुश्किलें ही देना जिसकी नीति है , तू शराब नहीं ,शर

मुश्किलें ही देना जिसकी नीति है ,
तू शराब नहीं ,शराब तुझे पीती है।

सुख है मेहमान कुछ दिन का, गम है साथी ,
इस बोतल से ना मिट पाएगा ।
गम है मिटाना तो खुशियां देख दीवाने,
 इसके सहारे तू ना जी पाएगा ।

तू सोचता है गलत की शराब गम पीती है ,
तू शराब नहीं ,शराब तुझे पीती है।

 कितने ही आशियाने उजड़े हैं इससे ,
कितने ही अपने - प्यारे बिछड़े हैं इससे ।
इससे ही है  जिंदा गुरुर -ए -तबाही ,
कितने ही बेजुबानों के दुखड़े हैं इससे।
 
दुनिया जहान के मर्ज़ इंसान को दे देती है,
 तू शराब नहीं, शराब तुझे पीती है।

 इससे अगर एक दिन तू मर जाएगा ,
बच्चों को अनाथ ,बीवी को विधवा कर जाएगा ।
दुनिया जहां में फिर वह कैसे जिएंगे ?
बाप का साया जो सर से उठ जाएगा ।

शराब तू पीता है और यह तेरे अपनों की हंसी छीन लेती है ,
तू शराब नहीं ,शराब तुझे पीती है।

                                          📝ओजस्वी शर्मा alcohol#poem#ojaswi sharma#nojoto

#reading
मुश्किलें ही देना जिसकी नीति है ,
तू शराब नहीं ,शराब तुझे पीती है।

सुख है मेहमान कुछ दिन का, गम है साथी ,
इस बोतल से ना मिट पाएगा ।
गम है मिटाना तो खुशियां देख दीवाने,
 इसके सहारे तू ना जी पाएगा ।

तू सोचता है गलत की शराब गम पीती है ,
तू शराब नहीं ,शराब तुझे पीती है।

 कितने ही आशियाने उजड़े हैं इससे ,
कितने ही अपने - प्यारे बिछड़े हैं इससे ।
इससे ही है  जिंदा गुरुर -ए -तबाही ,
कितने ही बेजुबानों के दुखड़े हैं इससे।
 
दुनिया जहान के मर्ज़ इंसान को दे देती है,
 तू शराब नहीं, शराब तुझे पीती है।

 इससे अगर एक दिन तू मर जाएगा ,
बच्चों को अनाथ ,बीवी को विधवा कर जाएगा ।
दुनिया जहां में फिर वह कैसे जिएंगे ?
बाप का साया जो सर से उठ जाएगा ।

शराब तू पीता है और यह तेरे अपनों की हंसी छीन लेती है ,
तू शराब नहीं ,शराब तुझे पीती है।

                                          📝ओजस्वी शर्मा alcohol#poem#ojaswi sharma#nojoto

#reading