Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे मन में क्या है, यह हां है कि ना है यह तय मुझ

मेरे मन में क्या है, यह हां है कि ना है 
यह तय मुझको करने दो, तुम ना करो 
मैं निरबल हूं या हूं, कोई बेचारी 
यह तय मुझको करने दो, तुम ना करो

मैं बचपन में छोटी थी भाई बड़ा था
 हमेशा क्यों मुझसे वो पहले खड़ा था
है मुझको क्या करना वो मुझ को बताता 
हमेशा क्यों वो मुझसे पहले है आता
यह बंदूक उसकी, गुड़िया तुम्हारी 

यह तय मुझको करने दो, तुम ना करो
मेरे मन में क्या है यह हां है कि ना है 
यह तय मुझको करने दो...........

©ललेश अजनबी,,,
  #girl #लड़की #महिला