Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी नजरें उसी पर थी बस मानो उम्मीदों का वो कोई जर

मेरी नजरें उसी पर थी बस
मानो उम्मीदों का वो कोई जरिया थी

रोशनी की अलसुबह में हर रोज
नींद का दायरा वो खतम करती थी
सुहानी और ठंडी हवाओं के बीच
सुकून की ताजगी वो दिया करती थी

वो खिड़की 
वही खिड़की जो गवाह थी उन बातों की
वही खिड़की जो बंद दिवारी में रहकर
हजारों छिपी बातों को दबाये रहती थी

वो खिडकी
जो मेरे घर की रौनक बढाती थी
हां,वही खिड़की 
वही खिड़की जो दिवारों में रहकर
और धूप के अनगिनत थपेड़े सहकर
मेरे तन पर शीतल हवा का स्पर्श कराती थी

रात के पहर में अक्सर
उसी खिड़की के भीतर से
मैं उस चांद को देखा करता था
उसी खिड़की पे बैठे हुए कभी
अपने सपनों की नई दुनिया पिरोया करता था

वो खिड़की,काफी थी
जिंदगी के अनेक रंगों को दिखाने के लिये
वो खिड़की,काफी थी
दुनिया के कुछ चेहरों को जानने के लिये
और
वो खिड़की,काफी थी 
मेरे उन सपनों को परवान चढाने के लिये

वक्त के पहिये के सहारे
दुनिया चाहे घूम ली हो मैने
लेकिन
लेकिन इस खिड़की से ये दुनिया
बहुत छोटी नजर आती है मुझे

जब भी नजरें पड़ती थी उस पे
जैसे लगता है उम्मीद का एक जरिया मिल गया हो 
जैसे मुझे जिंदगी की कोई नई सीख दे गया हो
वो खिड़की सिर्फ खिड़की नहीं थी
वो खिड़की
मेरी जिंदगी का एक रास्ता थी वो

वो खिड़की
मेरी सोयी उम्मीदों को जगाने का जरिया थी
वो खिड़की
मेरे सपनों को हकीकत में बदलने का पैगाम थी

©Gaurav Soni #khidki
मेरी नजरें उसी पर थी बस
मानो उम्मीदों का वो कोई जरिया थी

रोशनी की अलसुबह में हर रोज
नींद का दायरा वो खतम करती थी
सुहानी और ठंडी हवाओं के बीच
सुकून की ताजगी वो दिया करती थी

वो खिड़की 
वही खिड़की जो गवाह थी उन बातों की
वही खिड़की जो बंद दिवारी में रहकर
हजारों छिपी बातों को दबाये रहती थी

वो खिडकी
जो मेरे घर की रौनक बढाती थी
हां,वही खिड़की 
वही खिड़की जो दिवारों में रहकर
और धूप के अनगिनत थपेड़े सहकर
मेरे तन पर शीतल हवा का स्पर्श कराती थी

रात के पहर में अक्सर
उसी खिड़की के भीतर से
मैं उस चांद को देखा करता था
उसी खिड़की पे बैठे हुए कभी
अपने सपनों की नई दुनिया पिरोया करता था

वो खिड़की,काफी थी
जिंदगी के अनेक रंगों को दिखाने के लिये
वो खिड़की,काफी थी
दुनिया के कुछ चेहरों को जानने के लिये
और
वो खिड़की,काफी थी 
मेरे उन सपनों को परवान चढाने के लिये

वक्त के पहिये के सहारे
दुनिया चाहे घूम ली हो मैने
लेकिन
लेकिन इस खिड़की से ये दुनिया
बहुत छोटी नजर आती है मुझे

जब भी नजरें पड़ती थी उस पे
जैसे लगता है उम्मीद का एक जरिया मिल गया हो 
जैसे मुझे जिंदगी की कोई नई सीख दे गया हो
वो खिड़की सिर्फ खिड़की नहीं थी
वो खिड़की
मेरी जिंदगी का एक रास्ता थी वो

वो खिड़की
मेरी सोयी उम्मीदों को जगाने का जरिया थी
वो खिड़की
मेरे सपनों को हकीकत में बदलने का पैगाम थी

©Gaurav Soni #khidki
gauravsoni6828

Gaurav Soni

New Creator