Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब एक अच्छा रिश्ता... एक झूठे बहाने से खत्म होता ह

जब एक अच्छा रिश्ता...
एक झूठे बहाने से खत्म होता है... 
तो बुरा लगता है! 

******
*********
जब एक बुरा रिश्ता... 
एक सच से खत्म होता है... 
तो भी बुरा लगता है!
 
*********
******
क्योंकि अंत में...
जो चीज खत्म होती है... 
वो किसी से रिश्ता नहीं...
हमारा समय होता है! 
******
*********
जो खत्म हो चुका होता है... 
ऐसे लोगों के साथ... 
जो रिश्ते तो छोड़ो..
समय की भी कदर नहीं करते! 

*********
******

©Di Pi Ka
  #khyala_quote #Khyal