Nojoto: Largest Storytelling Platform

# वन क्षेत्राअधिकारियों ने कराए व | Hindi Video

वन क्षेत्राअधिकारियों ने कराए वृहद पौध रोपण।
बहराइच जिले के नवाबगंज ब्लॉक में वन क्षेत्राधिकारी अब्दुलागंज पंकज साहू के नेतृत्व में जिला पंचायत संदीप जैसवाल,पूर्व ब्लाक प्रमुख डाक्टर हरिश्चंद्र,डाक्टर यशपाल गुप्ता ने आम,पीपल,पाकड़ एवं नीम के पेड़ो को लगा कर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बच्चों को पर्यावरण के महत्व की जानकारी दी। ब्लॉक प्रमुख जय प्रकाश सिंह द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केवलपुर रूपईडीहा रेलवे लाइन के किनारे वृक्षारोपण किया गया। देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कालेज में अब्दुल्लागंज वनरेंज अधिकारी पंकज साहू ने एसएसबी की टीम, शिक्षक और बच्चों के साथ पौधारोपण किया। वन रेंज अधिकारी रूपईडीहा अतुल कुमार श्रीवास्तव ने ग्रामीण तथा नगर पंचायत क्षेत्र में वृहद पौधरोपण कराकर आम जनमानस को पौधरोपण के महत्व की जानकारी दी।
ravendra1662

Ravendra

New Creator

वन क्षेत्राअधिकारियों ने कराए वृहद पौध रोपण। बहराइच जिले के नवाबगंज ब्लॉक में वन क्षेत्राधिकारी अब्दुलागंज पंकज साहू के नेतृत्व में जिला पंचायत संदीप जैसवाल,पूर्व ब्लाक प्रमुख डाक्टर हरिश्चंद्र,डाक्टर यशपाल गुप्ता ने आम,पीपल,पाकड़ एवं नीम के पेड़ो को लगा कर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बच्चों को पर्यावरण के महत्व की जानकारी दी। ब्लॉक प्रमुख जय प्रकाश सिंह द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केवलपुर रूपईडीहा रेलवे लाइन के किनारे वृक्षारोपण किया गया। देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कालेज में अब्दुल्लागंज वनरेंज अधिकारी पंकज साहू ने एसएसबी की टीम, शिक्षक और बच्चों के साथ पौधारोपण किया। वन रेंज अधिकारी रूपईडीहा अतुल कुमार श्रीवास्तव ने ग्रामीण तथा नगर पंचायत क्षेत्र में वृहद पौधरोपण कराकर आम जनमानस को पौधरोपण के महत्व की जानकारी दी। #न्यूज़

27 Views