White वो हंसी के पल, वो बातें पुरानी याद आती है आज भी हर कहानी साथ गुज़ारे जो लम्हे सुहाने अब बस बन गए हैं ख्वाब के बहाने वक्त ने कर दी दूरियां ऐसी मुलाकात की राहें हो गईं जैसे बैसी पर दोस्ती का रिश्ता कभी टूटता नहीं दिल से जुड़ा है, ये कभी छूटता नहीं दुआ है कि फिर वो पल लौट आएं दोस्तों के संग हम फिर मुस्कुराएं ©AARPANN JAIIN #Dosti #dost #truefriends #Life आधुनिक कवयित्री KK क्षत्राणी