मन से रहा नियाज़, मैं ज़माने में असामी रहा पामाल किया रिश्तों को, बस गुमानी में रहा ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "असामी" "asaamii" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है पद, ग्राहक, नौकरी, धनवान, किसान, देखरेख रखने वाला एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है customer, party, clients. अब तक आप अपनी रचनाओं में पद शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द असामी का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- तेरी मसनद पे कोई और नहीं आ सकता ये मिरा दिल है कोई ख़ाली असामी तो नहीं