Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज से 25 साल पहले लोगों की सोच 1.) पड़ोसी परिवार

आज से 25 साल पहले लोगों की सोच

1.) पड़ोसी परिवार का एक हिस्सा
     होते थे, आज हम अपने पड़ोसियों, 
     के लिये अजनबी     हैं।
2.) लोग किताबें पढ़ना पसंद करते थे 
     अब लोग फेसबुक    को अपडेट करना और 
     व्हाट्सएप मैसेज को पढ़ना पसंद करते हैं।
3.) अमीर लोग गरीब होने का
      दिखावा करते थे अब गरीब लोग 
      अमीर होने का दिखावा करते हैं ।
4.) एक ही व्यक्ति अपने पूरे परिवार का 
     भरण पोषण करने का काम करता था, 
     अब माता-पिता मिलके भी एक बच्चे की 
     ख्वाहिश पूरी नहीं कर पाते ।
5.) शादी करना आसान था लेकिन 
     तलाक मुश्किल, आजकल शादी करना

©Anee Tirkey
  #Love
#Family
#nicethought
#beetelamhe
#True_line 
#true