गम_ऐ_जुदाई में अश्क़ बहाये जा रहे हैं... गीत अब उदासियों के गाये जा रहे हैं फूल और कलियां भी मुरझा से गये हैं माली भी लगता अब बेवफा हो गया है बग़ीचे की माटी भी अब सुख सी गयी है ख़ामोशी सी लगती है हर तरफ छा सी गयी है चोट जबसे बेवफ़ाई की लग सी गयी है कलम तब से मेरी चलने लगी है इस्तक़बाल में तेरे अब झुकने लगी है शब्द भी अब मेरे ख़तम होने लगे हैं सपने भी अब मेरे खोने लगे है उल्फत में तेरी मुसलसल हम रोने लगे हैं कफ़न अब सहरा का ओढ़ लिया है लिखना अब मैंने छोड़ दिया है लिखना अब मैंने छोड़ दिया है ! #Mrcb_Vicky ©Vicky Indorewala #mrcb_Vicky #vickyindorewalaa #vicky_indorewala #nojotohindi