Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो! तुम्हारी वो नीली रंग की शर्ट, तुम्हारा मेरी

सुनो!

तुम्हारी वो नीली रंग की शर्ट,
तुम्हारा मेरी बातों पर यूं "हां जी" कहना,
सारी नज़रों से बचके बस मुझे ही देखना,
मेरे गुज़रने पर तुम्हारा यूं पीछे मुड़ के देखना,
मेरे नज़दीकियों से तुम्हारा यूं घबराना,
कभी-कभी मुझे देख तुम्हारा यूं बेखौफ हो मुस्कुराना,
कभी-कभी तुम्हारा यूं ही मेरे क़रीब हो कर बैठना,
कभी-कभी मेरे देखने पर तुम्हारा यूं शर्माना,
तुम्हारा यूं बैखौफ हो मुझे भोलेनाथ जी से मांगना,

बस यहीं तो चंद यादें हैं जो मुझे याद हैं,
बाकी तो कब का तुम्हें भूल चूंकि हूं...

🥀💯

©A__Priya
  बस चंद बातों के सिवा तुझे कबका भुल चूंकि हूं......🥀💯

#चंद_यादें 
#love_poetry
akankshipriya5849

A__Priya

New Creator

बस चंद बातों के सिवा तुझे कबका भुल चूंकि हूं......🥀💯 #चंद_यादें #love_poetry #शायरी

217 Views