White एक वक्त होता है जब आप सोचते हैं कि एक दिन आयेगा, जब सबकुछ ठीक हो जायेगा। सब बदल जायेगा। आज जो बुरा कर रहे हैं उन्हें एहसास होगा अपनी गलतियों का और वो माफी मांगेंगे। हालात जो बदतर से बदतर होते जा रहे हैं एक सुबह आयेगी और सबकुछ खूबसूरत हो जायेगा। लेकिन हालात नहीं बदलते बल्कि जितना हम सहते हैं उतना ही बुरा होता जाता है सबकुछ। फिर एक रोज अचानक समझ आता है कि जिंदगी ऐसी ही है और ऐसी ही रहेगी । सालों तक हम उस दिन का इंतजार करते रहेंगे और वो दिन हर बार "आने वाला कल" बना रहेगा। धीरे- धीरे हम सबकुछ वैसा ही अपनाते जाते हैं, जैसा है। हमें आदत हो जाती है और फिर हम जो इतने सालों से आने वाले अच्छे वक्त की उम्मीद की बेड़ियों में जकड़े हुए छटपटा रहे थे, शांत हो जाते है। और देखते हैं कि इन बेड़ियों के साथ और इन बदतर हालातों के साथ भी खुल के सांस कैसे लिया जा सकता है .. कैसे मुस्कुराया जा सकता है... और बस उस दिन हम जीना सीख जाते हैं। ~ ©Monisha Reddy #good_night poetry quotes hindi poetry on life hindi poetry sad poetry