लोग बाट रहे थे धन दौलत, अपने अपने लोगों में... मैंने अपने पिता से, संस्कृति, संस्कार और मंसब मांग लिया..!! ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "मंसब" "mansab" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है गरिमा, गौरव, पद एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है dignity, office, post. अब तक आप अपनी रचनाओं में गरिमा शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द मंसब का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- इश्क़ ने मंसब लिखे जिस दिन मिरी तक़दीर में दाग़ की नक़दी मिली सहरा मिला जागीर में