Nojoto: Largest Storytelling Platform

"पुरानी बात, नये ख़यालात" किताबों में रह गए वो किस

"पुरानी बात, नये ख़यालात"
किताबों में रह गए वो किस्से वो कहानी,
दादी माँ सुनाती थी हमें जो बातें पुरानी।

हर लड़की के सपने में होता था राजकुमार,
आएगा जो एक दिन घोड़े पर होकर सवार।

लड़कियाँ लांघने लगी है घर की दहलीज, 
घोड़े की जगह चाहती है हो पास मर्सिडीज।

राजकुमार इनको अब चाहिए कोई मॉडर्न,
हो कोई पैसे वाला या पाए सरकारी वेतन।

लेकिन हो जाती खुशियाँ चार दीवारी में बंद,
जब नहीं मिलता इन्हे हमसफ़र मनपसंद!

फिर तो जीना पड़ता है यूँ ही घुट-घुट कर,
अपना स्वाभिमान आत्म सम्मान खोकर!
✍सुमित मानधना 'गौरव', सूरत 😎

©SumitGaurav2005
  #arabianhorse #राजकुमार #सुमितमानधनागौरव #sumitgaurav #sumitmandhana #Poetry #कविता