Nojoto: Largest Storytelling Platform

थामा जो हाथ उनका तो जीने लगे जख्मों को प्यार से उ

थामा जो हाथ उनका तो जीने लगे
 जख्मों को प्यार से उनके हम सीने लगे 

वो है हमारे दिल में क्या पता उन्हें  
वो जो आज उन्हें पराया कहने लगे 

चुप है हम इसलिए नहीं की बेबस है 
बस लोग उनको बेवफा न कहने लगे 

खुश हैं हम आज क्योंकि खुश है वो 
 दूर हो के भी मुझ मे शामिल रहने लगे.

©सनातनी आरती सक्सेना
  #truthlove#sachaprem#paashonanahijaruri#prem