White झूठ की बुनियाद पर बने रिश्ते कभी सुकून नहीं दे सकते क्यूॅंकि इंसान का झूठ ही इंसान को हमेशा बेचैन रखता है और जो इंसान ख़ुद ही बेचैन हो वो दूसरे को सुकून कैसे दे सकता है?? इसलिए अगर आप ने भी किसी रिश्ते में, किसी से झूठ बोला हो अगर तो सब कुछ ख़त्म हो जाने से पहले, वक़्त गुज़र जाने से पहले सच बोल दीजिए और फ़िर फ़ैसला उस इंसान पर छोड़ दीजिए। आप के झूठ बोलने की वजह उसे सही लगी अगर , उसने आप को और आप के क़िरदार को सही मायने में समझा होगा अगर, और सच जान कर भी वो आप से दिल से रिश्ता निभाना चाहता होगा अगर, तो वो इंसान आप के हर बुरे से बुरे और कड़वे सच को भी सब्र के साथ बर्दाश्त कर सकता है, लेकिन आप सच बोल कर तो देखिए। झूठ बोल कर तो आज़मा लिया है अब सच बोल कर भी आज़मा कर देखिए। ज़्यादा से ज़्यादा क्या हो जाएगा?? या तो बात ही ख़त्म हो जाएगी या फ़िर आप का रिश्ता और यक़ीन और ज़्यादा मज़बूत हो जाएगा। लेकिन रोज़ की बेचैनी और उलझनों से छुटकारा तो मिल ही जाएगा। एक बात हमेशा ज़ेहन में राखिए कि .... यक़ीन, इत्मीनान और सुकून हमेशा सच के ही साथ होता है और झूठ के साथ हमेशा बे-यक़ीनी, बेचैनी और बे-सुकूनी का ही साया होता है। #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #rishte #sukoon #yaqeen #Sach_Jhooth #nojotohindi #Quotes #15Dec