Nojoto: Largest Storytelling Platform

कजरारे नैनों की चमक, जैसे तारों की बारिश। दर्द भरी

कजरारे नैनों की चमक,
जैसे तारों की बारिश।
दर्द भरी आंखें जब हंसती हैं,
दिल में खुशियों की वारिश।

जब वो देखते हैं दुनिया को,
उनमें छुपी होती है रौशनी।
मजबूरी और दर्द की कहानी,
कविता के रूप में बनती है यही।

उन नैनों की आवाज़,
हर दिल को छू जाती है।
इन कविताओं के रंग में,
हर रोज़ नयी कहानी बसती है।

ये कविता लिखी है आपके लिए,
जो हमारी भावनाओं को छू जाए।
कजरारे नैनों की कविता,
प्यार और अहसासों को समर्पित हो जाए।

©aditi jain #नैना Natkhat Krishna @it's_ficklymoonlight Madhusudan Shrivastava ANOOP PANDEY Chohan saab Chouhan Saab Chouhan Saab Da "Divya Tyagi" Mr Ismail Khan (गुमनाम राइटर) Raj Sabri Deelesh kumar

#नैना Natkhat Krishna @it's_ficklymoonlight Madhusudan Shrivastava ANOOP PANDEY Chohan saab Chouhan Saab Chouhan Saab @Da "Divya Tyagi" Mr Ismail Khan (गुमनाम राइटर) @Raj Sabri @Deelesh kumar

233 Views