तृष्णा को कम करना मानव जीवन का, उद्देश्य होना चाहिए अपने लिए तो, जीते हैं सभी पर हित के लिए भी, इंसान को जीना चाहिए तृष्णा का, कोई अंत नहीं इसे पूरी करने के लिए, मनुष्य क्या कुछ नहीं करता इसके वशीभूत होकर, किसी का बुरा भी कर गुज़रता इसे काबू में रखने का, कुछ तो उपाय करना चाहिए एक बेहतर इंसान बनने का, सदा प्रयत्न करना चाहिए #rztask407 #rzलेखकसमूह #restzone #lifequotes #yourquotehindi #yourquotewritersclub #lifepoetry तृष्णा ... मानव मन की अनन्त प्यास है...! असीमित इप्साएँ, प्रबल वेग से भागती मनः स्थितियों को दर्शाती हैं....! मनोकामनाओं के अनन्त पथ पर