Nojoto: Largest Storytelling Platform

चांद से सिफारिश क्या करूं मैं चांद से सिफारिश क्या

चांद से सिफारिश क्या करूं मैं
चांद से सिफारिश क्या करूं मैं
उसे पाने की ख्वाहिश क्या करूं मैं
कहा वो असमा की रोशनी ओर कहा मैं धरती का अंधेरा
इतनी अनमोल चीज की खिदमत में क्या पैश  करूं मैं
उसका ओर मेरा कोई मेल नहीं
उसका ओर मेरा कोई मेल नहीं
तो फिर चांद पर दाग क्यों लगाऊं मैं

©Beni Poetries
  #Shayar♡Dil☆ #poet_sartaj_ahmad #poetbyheart