White ये दिल जो धड़कता है इश्क हो रहा है ये दिल जो धड़कता है इश्क हो रहा है ये दिल आजकल बड़ा खुश रहता है लगता है तेरे इश्क का कमाल होने लगा ये दिल जो धड़कता है इश्क हो रहा है कोई कितना भी संभाले दिल को ये फिसल ही जाता प्यार की मीठी बातों में ये दिल जो धड़कता है इश्क हो रहा है अरमान देखो कैसे सज रहे है समा बड़ा आशिकाना हो रहा है ये दिल जो धड़क रहा है इश्क हो रहा है मन तो करता है बस तेरे आसपास रहु दिन रात तेरा ही नाम ओठो पर घुला रहता है ये दिल जो धड़कता है इश्क हो रहा है सुन रहा हु बस तेरे मेरे मोहब्बत के तराने आखों में सपने नए नए है बस तेरे नाम से वो पल रहे है ये दिल जो धड़कता है इश्क हो रहा है क्या कहे कैसे मेरे दिन गुज़र रहे है तेरे बदौलत ही हम खुश मिजाज़ हर पल होते है ये दिल जो धड़कता है इश्क हो रहा है दुआ बस तेरे सलामती की होती है खुद की परवा काहा अब बाकी रह गई ये दिल जो धड़कता है इश्क हो रहा है जो तू मेरा हमदम मेरी जान बन गई अब पास आके दूर ना जाना सदा साथ रहने का होगा ये वादा पूरा ये दिल जो धड़कता है इश्क हो रहा है. ©Shayari by Sanjay T #love_shayari #love #shayari #poetry #kavita #shayari #sadshayari #friendshipshayari #shayaribysanjayt #musicvideo Please continue at YT ▶️ for more video“shayaribysanjayt “