Nojoto: Largest Storytelling Platform

वक़्त भले बीत गया, पर वो पल अब भी है साथ होता था ज

वक़्त भले बीत गया,
पर वो पल अब भी है साथ
होता था जब साथ हमारा,
सूर्योदय-सूर्यास्त…
सुबह की पहली धुप जब,
सेकते थे हम सब साथ
हलकी-फुल्की योगा या फिर,
करते थे कुछ कसरत खास ..
था मौसम गर्मी का वो,
पर छुट्टी से तो सबको प्यार,
गर्मी की उन छुट्टियों में,
क्रिकेट का था चढ़ा बुखार..
सुबह की पहली किरणों संग ही,
लहरा देते थे बल्ला यार,
जो जीत गए सुबह की मैचें,
दिन भर करते थे आराम..
जब सुबहें हार दिखाती थी,
करते शाम का इन्तेजार,
और शाम की जीत के साथ,
सुबह को हम भूलते थे..
जो भी हो उन खेल का पर
वो पल अब भी साथ..
खेलो में यारो के नखरे,
नहीं कोई नयी बात..
उन सुबहों की ताजगी,
ताजा करती मुझे आज भी..
सूरज को जब देखता हूँ,
वही स्फूर्ति फिर पाता हूँ..
वक़्त भले बीत गया,
पर वो पल अब भी है साथ|
होता था जब साथ हमारा,
सूर्योदय-सूर्यास्त…

©Er.Shivam Tiwari
  #tanha #तन्हा #प्रेम #बनारस
वक़्त भले बीत गया,
पर वो पल अब भी है साथ
होता था जब साथ हमारा,
सूर्योदय-सूर्यास्त…
सुबह की पहली धुप जब,
सेकते थे हम सब साथ
हलकी-फुल्की योगा या फिर,

#tanha #तन्हा #प्रेम #बनारस वक़्त भले बीत गया, पर वो पल अब भी है साथ होता था जब साथ हमारा, सूर्योदय-सूर्यास्त… सुबह की पहली धुप जब, सेकते थे हम सब साथ हलकी-फुल्की योगा या फिर, #Poetry #nojotohindi #nojotoLove #nojotoapp #nojotoprem

474 Views