Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल में मचलती एहसासों की लहरें तेरे साथ का किनारा

दिल में मचलती एहसासों की लहरें
तेरे साथ का किनारा इन्हे मिल जाए
ख्वाहिशों के उठते तूफान को
तेरे आगोश में सहारा मिल जाए
कितनी ही दूरियों के सफर को तय किया
बड़े नसीब से अब एक दूजे के हिस्से में है आए 
अब दर्मियां तेरे मेरे किसी भी किस्से में
जिक्र न किसी और का आए
इन एहसासों को तेरे इश्क का किनारा मिल जाए
सुकून भरा हो हर लम्हा
तेरे आगोश में जो ख्वाहिशों को सहारा मिल जाए

©kavya soni
  तेरे #आगोश
sujalsoni4767

kavya soni

Silver Star
New Creator

तेरे #आगोश #कविता

251 Views