प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर
योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिये आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से आमजन में जागरुकता बढ़ाये जाने के उद्देश्य से संचालित होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत विकास खण्ड तेजवापुर अन्तर्गत राम गांव, धोबिया में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के मत्स्य/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच डाक्टर संजय कुमार निषाद ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से देश के कोने-कोने में आयोजित कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य यही है कि सरकार की विभिन्न योजनाओं की पात्रता रखने वाला कोई भी असंतृप्त व्यक्ति छूटने न पाये। प्रभारी मंत्री डाक्टर निषाद ने सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड के साथ विभागीय स्टालों का निरीक्षण कर विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के दौरान मनरेगा, बन नेशन वन राशनकार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, मछुआ दुर्घटना योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जनधन योजना, उजाला योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री पोषण अभियान सहित अन्य योजनाओं सेे लाभान्वित किया गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की तथा बच्चों को अन्नप्रासन कराया। शिविर के दौरान लगभग 100 ज़रूरतमन्द लोगों को कम्बल तथा स्वामित्व अभिलेख घरौनी का भी वितरण किया । शिविर के अन्त में मौजूद लोगों को विकसित भारत संकल्प की शपथ भी दिलायी गयी। #न्यूज़