Nojoto: Largest Storytelling Platform

# बेमौसम बारिश किसानों पर पड़ रहा | Hindi Video

बेमौसम बारिश किसानों पर पड़ रहा भारी,चना तथा मसूर के खेतों में जमा पानी

मौसम के बेरुखी किसानों पर भारी पड़ रही है। मंगलवार को हुए चरदा, जमोग, बरवलिया, बाबाकुट्टी, शंकरपुर, इमामनगर, छिट्टू पुरवा,के आसपास तेज बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई है।जंगल के किनारे इलाकों में तेज हवा चलने से गेहूं की फसल खेतों में धराशायी हो गई है। 80 फीसदी किसानों की सरसों की फसल खेतों में हैं चना तथा मसूर की फसल में पानी जमा होने से किसान परेशान है। कई किसानों ने सरसों की थ्रेसिंग भी शुरू कर दी थी जो खेतों में हो रही थी बारिश से उस पर भी असर आया है। किसान कैलाश नाथ वर्मा तथा अंबिका प्रसाद वर्मा ने बताया कि बे मौसम इस बारिश से किसानों का उत्पादन प्रभावित होगा।
ravendra1662

Ravendra

New Creator

बेमौसम बारिश किसानों पर पड़ रहा भारी,चना तथा मसूर के खेतों में जमा पानी मौसम के बेरुखी किसानों पर भारी पड़ रही है। मंगलवार को हुए चरदा, जमोग, बरवलिया, बाबाकुट्टी, शंकरपुर, इमामनगर, छिट्टू पुरवा,के आसपास तेज बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई है।जंगल के किनारे इलाकों में तेज हवा चलने से गेहूं की फसल खेतों में धराशायी हो गई है। 80 फीसदी किसानों की सरसों की फसल खेतों में हैं चना तथा मसूर की फसल में पानी जमा होने से किसान परेशान है। कई किसानों ने सरसों की थ्रेसिंग भी शुरू कर दी थी जो खेतों में हो रही थी बारिश से उस पर भी असर आया है। किसान कैलाश नाथ वर्मा तथा अंबिका प्रसाद वर्मा ने बताया कि बे मौसम इस बारिश से किसानों का उत्पादन प्रभावित होगा। #न्यूज़

68 Views