८. अभिमन्यु-भीष्म : महाभारत पुत्र मैं ना हटाए से भी हटने वाला, इच्छा मृत्यु का कवच न बाणों से गिरने वाला। जाओ पुत्र, कहीं और दिखाओ ये नूतन सभी कलाएँ, आश्चर्य की सीमाओं से परे खड़ें हैं, कैसे तुम्हें बताएँ। हे वीर! स्वाभिमानी बालक, भरत कूल के चालक, व्यर्थ जिद्द छोड़ो, हम है तेरे पालक के भी पालक। मैं न रण-भूमि से तुम्हें हटाना चाहता हूँ, कूल के दीपक को नहीं बुझाना चाहता हूँ। #yqabhimanyu #yqbheeshma #yqmahabharat #yqsaumitr #yqpalak #yqchalak