Nojoto: Largest Storytelling Platform

"मैंने शहरों में देखा है कि कैसे बूढ़े हो जाने के

"मैंने शहरों में देखा है कि कैसे बूढ़े हो जाने के बाद मां-बाप किनारे लगा दिए जाते हैं, जिस मां-बाप ने पाल पोस कर बड़ा किया उसी को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है। उनके लिए दो ही जगह होती है पहला वृद्धाश्रम या दूसरा किराए का मकान इसलिए रिश्तो की कदर करना सीखो ,जो आज अपने मां- बाप के साथ कर रहे हो कल आपका बच्चा भी आपके साथ वही व्यवहार करेगा । 
 #maabaapkapyar
"मैंने शहरों में देखा है कि कैसे बूढ़े हो जाने के बाद मां-बाप किनारे लगा दिए जाते हैं, जिस मां-बाप ने पाल पोस कर बड़ा किया उसी को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है। उनके लिए दो ही जगह होती है पहला वृद्धाश्रम या दूसरा किराए का मकान इसलिए रिश्तो की कदर करना सीखो ,जो आज अपने मां- बाप के साथ कर रहे हो कल आपका बच्चा भी आपके साथ वही व्यवहार करेगा । 
 #maabaapkapyar