Nojoto: Largest Storytelling Platform

सन्नाटा सा हो गया है गलियों में , कि कुछ कहा नहीं

सन्नाटा सा हो गया है गलियों में , कि कुछ कहा नहीं जाता ।
 यह सब देखें ए जिंदगी अब रहा नहीं जाता । ।
 । इस वक्त छाया है बादल , संकट और लाचारी का l
जल्द ही मिलेगा इलाज , इस वैश्विक महामारी का ।l
 दो वक्त की रोटी पर , ग्रहण पड़ रहा है ।
 कोई भूख से तो , कोई मौत से लड़ रहा है । l
कुछ को मिला कुछ भूखे है , कुछ रहा अभी भी ताक रहे ।
 राशन दे दो या फांसी दो , ऐसी मांगे , वो मांग रहे । । 
किसी ने मदद की , तो किसी ने मजाक उड़ा दी । 
गलती पासपोर्ट की थी , सजा राशन कार्ड को दिला दी ।  l
जो सक्षम है वो सब मिलकर , कब संकल्प उठऻओगे । 
सब कुछ सरकार करेगी तो क्या देशभक्त दिखलाओगे , 
कोई भी भूखा नहीं सोए , सबको भोज कराओगे , 
हे भारत मा के लाल सनो तम देशभक्त कहलाओगे । । 
अपनों से अपनों के लिए एक दवंद सा कर लिया मैनेl
 वो स्वस्थ रह सके इस कारण मिलना ही बद किया मैने ll
मा भारती तेरे लालो पे , आच नहीं आएगी । 
कुछ नादान समझले तो , सारी दुनिया बच जाएगी , 
आपातकाल की यह बेला , जल्दी ही टल जाएगी , 
यह कोरोना महामारी अब , दुनिया से मिट जाएगी । ।  
( दुर्वेश सिंह) #covide 19 kavi Ajay maurya(#आश्वस्त🇮🇳) karam vir Brar  SECRET POET 🐦Awaaz-e-shayari (Imran Hussain)  Instagram - @kaviranjitcharan कवि रणजीत सिंह चारण रणदेव  aman6.1
सन्नाटा सा हो गया है गलियों में , कि कुछ कहा नहीं जाता ।
 यह सब देखें ए जिंदगी अब रहा नहीं जाता । ।
 । इस वक्त छाया है बादल , संकट और लाचारी का l
जल्द ही मिलेगा इलाज , इस वैश्विक महामारी का ।l
 दो वक्त की रोटी पर , ग्रहण पड़ रहा है ।
 कोई भूख से तो , कोई मौत से लड़ रहा है । l
कुछ को मिला कुछ भूखे है , कुछ रहा अभी भी ताक रहे ।
 राशन दे दो या फांसी दो , ऐसी मांगे , वो मांग रहे । । 
किसी ने मदद की , तो किसी ने मजाक उड़ा दी । 
गलती पासपोर्ट की थी , सजा राशन कार्ड को दिला दी ।  l
जो सक्षम है वो सब मिलकर , कब संकल्प उठऻओगे । 
सब कुछ सरकार करेगी तो क्या देशभक्त दिखलाओगे , 
कोई भी भूखा नहीं सोए , सबको भोज कराओगे , 
हे भारत मा के लाल सनो तम देशभक्त कहलाओगे । । 
अपनों से अपनों के लिए एक दवंद सा कर लिया मैनेl
 वो स्वस्थ रह सके इस कारण मिलना ही बद किया मैने ll
मा भारती तेरे लालो पे , आच नहीं आएगी । 
कुछ नादान समझले तो , सारी दुनिया बच जाएगी , 
आपातकाल की यह बेला , जल्दी ही टल जाएगी , 
यह कोरोना महामारी अब , दुनिया से मिट जाएगी । ।  
( दुर्वेश सिंह) #covide 19 kavi Ajay maurya(#आश्वस्त🇮🇳) karam vir Brar  SECRET POET 🐦Awaaz-e-shayari (Imran Hussain)  Instagram - @kaviranjitcharan कवि रणजीत सिंह चारण रणदेव  aman6.1