अर्थ : मुझमें अहं भाव समाप्त हो गया है। मै पूर्ण रुप से तेरे ऊपर न्योछावर हो गया हूँ ।अब जिधर देखता हूँ उधर तू ही तू दिखायी देता है और सारा जगत ब्रह्ममय हो गया है । सनातन संस्कृति की महान संत परंपरा के अद्भुत प्रतीक, अद्वितीय रचनाकार, निर्भीक समाज सुधारक, युग प्रवर्तक संत कबीरदास जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन...🙏🌺🙏। सत्य, मानवता और भाईचारे का संदेश देती संत कबीरदास जी की शिक्षा समतामूलक समाज के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करती हैं। ✍️Vibhor vashishtha Vs Meri Diary #Vs❤❤ तू तू करता तू भया ,मुझमे रही न हूँ । बारी फेरी बलि गई, जित देखू तित तू ।। अर्थ : मुझमें अहं भाव समाप्त हो गया है। मै पूर्ण रुप से तेरे ऊपर न्योछावर हो गया हूँ ।अब जिधर देखता हूँ उधर तू ही तू दिखायी देता है और सारा जगत ब्रह्ममय हो गया है । सनातन संस्कृति की महान संत परंपरा के अद्भुत प्रतीक, अद्वितीय रचनाकार, निर्भीक समाज सुधारक, युग प्रवर्तक संत कबीरदास जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।🙏🌺🙏