मैं चाहता नही था किसी का साथ छोड़ना ना ये सब मेरे सपनों में शामिल था। मैं भी टूटकर बिखर चुका था। जिसने ये सब किया वो भी तो मेरे खास , मेरे अपनो में शामिल था। मैं खुद से नाराज था, कुछ कुछ बेआवाज़ था, मेरी तकलीफें सिर्फ मैं सुन पा रहा था। मेरी मजबूरी थी मैं दूर चला जा रहा था। मेरे अश्को को तुम भी तो नही पहचान पाई ना। देखो मुझे तुम अब तलक नही जान पाई ना। मैं अगर चुपचाप खामोशी से दूर चला गया तो इसकी वजह आज जान लो तुम मैं खुद तुम्हे बतलाता हूँ। भले बेवफा मुझे मान लो तुम फिर भी मैं अपने फैसले पर इठलाता हूँ। मेरी आदतें ना पड़ जाए तुम्हे मेरी चाहते ना तुम जगाने लगो। कही मुझे दिल मे बसाकर अपनी नजरो में बसाने लगो मेरी ख्वाहिशों की तरह इस जग में जगमगाने लगो इसलिए रूठकर चला गया दूर पास नही रहा इस डर से कही फिर से ना मुझे मनाने लगो Loneliness for a person...😌❣️ #lonelinessfeels #metamorphic #yqbaba #yqdidi #yqdost #inspirewriters #YourQuoteAndMine Collaborating with Ms ... #santosh_bhatt_sonu