Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब कोई आपको खास और बेहतर महसूस कराने के लिए अपना स

जब कोई आपको खास और बेहतर
महसूस कराने के लिए अपना सब कुछदे रहा है, 
तो उसकी सराहना करें, 
हर कोई आपके लिए ऐसा नहीं करेगा,
 हर कोई आपको प्यार महसूस कराने के 
लिए अपनी सीमा और उससे आगे नहीं जाएगा, 
प्रयास दुर्लभ है, इसलिए इसके
खत्म होने से पहले इसकी सराहना करें,
क्योंकि कोई व्यक्ति चाहे आपकी कितनी  
भी परवाह क्यों न करे, अगर उसके निरंतर
प्रयासों की उचित तरीके से सराहना नहीं 
की जाती है, तो यह उसे धीरे-धीरे आपसे
दूर कर देगा, इसलिए उन प्रयासों की
सराहना करें और उन्हें महत्व दें, 
इससे पहले कि आप बहुत सारे पछतावे और
दुःखों से घिर जाएँ..!

©Matangi Upadhyay( चिंका ) Good morning 🌄 
#matangiupadhyay #Nojoto #hindi #Life #Love #emotions
जब कोई आपको खास और बेहतर
महसूस कराने के लिए अपना सब कुछदे रहा है, 
तो उसकी सराहना करें, 
हर कोई आपके लिए ऐसा नहीं करेगा,
 हर कोई आपको प्यार महसूस कराने के 
लिए अपनी सीमा और उससे आगे नहीं जाएगा, 
प्रयास दुर्लभ है, इसलिए इसके
खत्म होने से पहले इसकी सराहना करें,
क्योंकि कोई व्यक्ति चाहे आपकी कितनी  
भी परवाह क्यों न करे, अगर उसके निरंतर
प्रयासों की उचित तरीके से सराहना नहीं 
की जाती है, तो यह उसे धीरे-धीरे आपसे
दूर कर देगा, इसलिए उन प्रयासों की
सराहना करें और उन्हें महत्व दें, 
इससे पहले कि आप बहुत सारे पछतावे और
दुःखों से घिर जाएँ..!

©Matangi Upadhyay( चिंका ) Good morning 🌄 
#matangiupadhyay #Nojoto #hindi #Life #Love #emotions