Nojoto: Largest Storytelling Platform

वक़्त जाया कर लिया, रुग्ण काया कर लिया, सफलता की

वक़्त जाया कर लिया,
रुग्ण काया कर लिया,

सफलता की खोज में,
ढ़ेर  माया  कर  लिया,

धूप बारिश से सुरक्षित,
सर पे साया कर लिया,

प्यार भी व्यापार जैसे,
खोया पाया कर लिया,

कामयाबी के लिए ही,
बाबू भाया  कर लिया,

रहगुज़र  दुर्गम  मिला,
कोई  वाया कर लिया,

विदाई के वक्त 'गुंजन',
गया  आया कर लिया,
-शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
      प्रयागराज उ०प्र०

©Shashi Bhushan Mishra #वक़्त जाया कर लिया#
वक़्त जाया कर लिया,
रुग्ण काया कर लिया,

सफलता की खोज में,
ढ़ेर  माया  कर  लिया,

धूप बारिश से सुरक्षित,
सर पे साया कर लिया,

प्यार भी व्यापार जैसे,
खोया पाया कर लिया,

कामयाबी के लिए ही,
बाबू भाया  कर लिया,

रहगुज़र  दुर्गम  मिला,
कोई  वाया कर लिया,

विदाई के वक्त 'गुंजन',
गया  आया कर लिया,
-शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
      प्रयागराज उ०प्र०

©Shashi Bhushan Mishra #वक़्त जाया कर लिया#