#अम्मा#माँ#हिंदी#बाललीला#ज़िंदगी#जीवन#Instagram#Pinterest#Facebook#अदनासा
शंकाएं मतलब बेटी ने या बेटे ने खाना खाया ? कहीं वो किसी मुश्किल में तो नही ? क्या ठीक से पढ़ाई हो रही है ? आगे इसका क्या होगा? वो कौन है जो उसे घुर रहा है ? जाने ठीक से नींद पूरी हुई या नही ? आजकल इतना पतला क्यों है ? आजकल इतना ख़ामोश सा क्यों है ? किसी ग़लत संगत में ना फंस जाएं ? यह सारे प्रश्न से भरी शंकाएं है जो ममता से भरी पड़ी है, वह हमसे जुदा हो या जुड़ी हो वह उन शंकाओं में ममता छोड़ जाती है, उस ममता की इन शंकाओं का समाधान, अपनी मां के प्रति उन शंकाओं का वास्तविक अर्थात उन शंकाओं को उसके समक्ष साकारात्मक समाधान ही मां के प्रति आपका वास्तविक सम्मान है।
हर मां को मेरा प्रणाम।💐💐🌹🌹🙏🙏😊🇮🇳🇮🇳