Nojoto: Largest Storytelling Platform

bench दर्दे दिल बढ़ ही रहा, कैसे कहूं क्या हो रहा,

bench दर्दे दिल बढ़ ही रहा,
कैसे कहूं क्या हो रहा,
अब तो बस तू ही दिखे,
चाहत तेरी बढ़ ही रहा !

दूर रहकर मुझसे सनम,
कब तक मुझे तड़पाओगे
अब तो आ जाओ न सनम,
दर्द ए दिल बढ़ाओं न सनम !

तुमने वादा किया मिलने आएंगे हम,
सारी कसमों को तोड़ के आएंगे हम,
गर ना आओगे तुम मर ही जाएंगे हम
खा के तेरी कसम खा के तेरी कसम !

दूर रह कर मुझसे सनम,
कब तक मुझे तड़पाओगे,
अब तो आ जाओ न सनम,
दर्द ए दिल बढ़ाओं न सनम !

ऐ मेरे हमनशीन चल वहां जाते हैं,
जिस जगह कोई न हो तेरे बिना,
साथ देना हो तो साथ देदो ज़रा,
रह नहीं सकता मैं अब तेरे बिना

दूर रह कर मुझसे सनम,
कब तक मुझे तड़पाओगे,
अब तो आ जाओ न सनम,
दर्द ए दिल बढ़ाओं न सनम

©Asif Hindustani Official
  Song Written by Me ♥️

#Bench #song #composer #ownwriting #AsifHindustani #nojoto #nojotohindi #viral #songlyrics  

 सनातनी आरती सक्सेना NIKHAT الفاظ جو دل کو چھو لے Aafiya Jamal *...shree...* Munni  Shilpa yadav Kanchan Agrahari Adv. saras shivanujaa Anshu writer Ganesha ^~^..  S Naina Mahira khan heartlessrj1297 Dilshad Gauhar mansee Singh Rana  -hardik Mahajan Anshu Pandey { PREET } Sanam shona बाबा ब्राऊनबियर्ड  khubsurat Kajal Singh [ ज़िंदगी ] Adhuri Hayat Sana naaz. Umme Habiba  ¶__Anshika yadav__¶( @ तनु @ ) SHAIZ Madhuri Sharma Niaz (Harf) Saleha ashfaq