Nojoto: Largest Storytelling Platform

यादें याद रहती हैं,, बातें भूल जाती हैं,, इक अच्छ

यादें याद रहती हैं,, बातें भूल जाती हैं,,

इक अच्छी यादाश्त या स्मरण शक्ति (Memory)भी 
बहुत हानिकारक होती है

हर ,,,अच्छी ,बुरी भली, इसकी उसकी, 

ऐसी वैसी ,जैसी तैसी, 

यहां वहां की,

इधर उधर की,आगे पीछे की, 

और लोगों के अनुरूप हर तरीके की 

कही अनकही, 

सुनी सुनाई ,

बोली बतलाई गई

 सभी बातें ,,,,,
किस्से ,वाकिया सब कुछ 

जैसे की तैसी जहन में संरक्षित रखती हैं


कसमें वादे प्यार वफ़ा सब बातें हैं 
बातों का क्या??
कोई नही है किसी का जग में
ये, जूठे नाते हैं
नातों का क्या???,,,

©Rakesh frnds4ever
  #yaadein 
#यादें  याद रहती हैं,, 
#बातें  भूल जाती हैं,,

इक अच्छी #यादाश्त या स्मरण शक्ति (Memory)भी 
बहुत हानिकारक होती है

हर ,,अच्छी ,बुरी भली,

#yaadein #यादें याद रहती हैं,, #बातें भूल जाती हैं,, इक अच्छी #यादाश्त या स्मरण शक्ति (Memory)भी बहुत हानिकारक होती है हर ,,अच्छी ,बुरी भली, #प्यार #ज़िन्दगी #कही_अनकही #rakeshfrnds4ever #इसकी_उसकी #ऐसी_वैसी #जूठे_नाते

99 Views