Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज की सच्चाई अब परिवार छोटे हुए जा रहे हैं रिश्ते

आज की सच्चाई
अब परिवार छोटे हुए जा रहे हैं
रिश्ते नाते खत्म हुए जा रहे हैं
ना चाचा ना ताऊ, ना बुआ ना मौसी
ना भाई बहन ही है,
जाने कैसे नए युग में; हम जा रहे हैं
अब परिवार छोटे हुए जा रहे हैं
गाय हमारी अब मां हो या ना हो
Pup अब हर घर में रखें जा रहे हैं
पहले दरवाजे पर लिखते थे सु़-स्वागत
अब कुत्ते से सावधान लिखवा रहे हैं
पत्तलों मे खाते थे पहले हम खाना
अब use & throw के दीवाने हुए जा रहे है
पहले गांवों की मिट्टी में स्वस्थ रहते थे सब
अब शहर के धुँए मे घुले जा रहे है
गांवों की हवेली अब भी वहीं है
पर शहर के दीवाने वहां कैसे आये
जिन्हें हवेली भी अक्सर लगतीं थी छोटी
वो अब 2 BHK में जिन्दगी जीए जा रहे है
हैं वो नादान ,उन्हें कौन समझायें
भला अपनों बिना भी खुशी होती हैं क्या
जो इंतजार में है उनके पास लौटो
तभी हर खुशी तुमको अपनी लगेगी
तभी  जिन्दगी जिन्दगानी लगेगी
लौटेगा बचपन....लौटेगी जवानी..
तभी तो बनेगी एक नयी कहानी .....

©Prachii Deepak Goel
  #KhoyaMan #parivar #parivaar #Family #Values #apnapan #prachiideepakgoel