मैं मोहन को समझा लूंगा, समझा तुमने? राधा को भी बहला लूंगा, समझा तुमने? उद्धव -गोपी के द्वंदों को धता बताकर... यमुना से भी बदला लूंगा, समझा तुमने? भंजित भाव भले पर, कहां गुनाह हुआ है ? हाय!मनुज का निरा बुद्धि से ब्याह हुआ है!! ©Savyasachi 'savya ' #Likho मैं मोहन को समझा लूंगा, समझा तुमने? राधा को भी बहला लूंगा, समझा तुमने? उद्धव -गोपी के द्वंदों को धता बताकर... यमुना से भी बदला लूंगा, समझा तुमने?