तुम खिली धूप सी उजली रेत सी तितली के पंख सी समुन्द्र का शंख सी नए नए रंग सी सितार के तरंग सी तुम शाम सी तुम जाम सी तुम आम सी तुम ही तुम हो.............मेरे नाम सी! तुम "गुलाब" सी कांटों में उलझी अज़ाब सी तुम एक ख्वाब सी! ©श्रद्धा - एक गहरा समुन्दर #shayri #gulaab #prem #ladki #khubsurat #hindiquotes #hindiwriters #Hindu #love4life #hindiquotes