Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कब मुझसे उन्होंने कभी कुछ बोलकर देखा। कब मेर

White कब मुझसे उन्होंने कभी कुछ बोलकर देखा।
कब मेरे  मन  के भाव  को  टटोलकर  देखा।।

देखा तो  बस  देखा  इसी दुनियां की नजर से,
पड़ले  पर डाल कर  के  मुझे तोलकर देखा।।

जिसने भी  जो  कहा  उसे  सच्चाई  मान  ली,
उन्होंने मेरा ख़त  ना  कभी  खोलकर  देखा।।

मैं बिक  गया  था  उनके  दिल  के  बाज़ार  में,
लेकिन मुझे  बस  दौलतों से मोल कर देखा।।

कहते हैं वो  कि ज़िन्दगी  फीकी  है  ऐ चंचल,
पर इश्क़  की मिठास को  न  घोलकर देखा।।

©Chanchal Hriday Pathak
  #Night #imotionalpoetry #LoveFeelings💞 #One_sided_love #Oneside❤Love❤😢😢😢

#Night #imotionalpoetry LoveFeelings💞 #One_sided_love Oneside❤Love❤😢😢😢 #शायरी

297 Views