Nojoto: Largest Storytelling Platform

अरे देख जमाने की फितरत को अब हमनें इतना जान लिया.

अरे देख जमाने की फितरत को 
अब हमनें इतना जान लिया.....
अजी डबल फेस वाले नागों को 
अब खुलेआम पहचान लिया....
अजी कुछ होते है कुछ है दिखाते 
बस -उनकी यही कहानी  है.....
अरे देख के उनकी अजब कहानी 
पल -पल ही मैं मुस्काता  हूँ ......
अजी नहीं हूँ कहता उनसे कुछ भी 
बस -मुस्काकर रह जाता हूँ.......
अरे समझ रहे जो खुद को श्याना 
अजी सोचा थोड़ा बतला दूँ ......
गर जो आया मैं ओ यार खुदी पर 
तो फिर कुछ भी कर जाऊँगा.....
तुम जो- जो भी हो उपहास बनाते  
मैं विकराल रूप दिखलाऊँगा.....
बस  इसी लियॆ मैं कहता हूँ तुमसे 
कि सोये इंसा को मत ही छेड़ो....
गर- कोई जो है यदि शीतलता मैं 
उसे चिंगारी तरफ ना ही ठेलो....
गर -चिंगारी जो है आग पकड़ ली 
फिर- खाक में तुम्हें मिलाएगी......
अजी -बना हुआ जो नाम तुम्हारा 
सब ही मिट्टी में मिल जाएगा.......
जिसको समझें हो चंद्र सा शीतल 
वो सूर्य नजर फिर आयेगा.........

©ANOOP PANDEY
  #चंद्र_और_सूर्य 
Sweety mehta