Nojoto: Largest Storytelling Platform

White क्या उस शख्स को कभी दर्द नहीं हुआ, जिसके साथ

White क्या उस शख्स को कभी दर्द नहीं हुआ,
जिसके साथ तो हुआ सब कुछ,
पर वो कभी बोल ना सका, 
सोच के कि हंसेगा ये समाज उस पर, इस बात से,
क्या नहीं रोया वो अकेले में बैठ कर,
जब भी याद आई उसको उस सब बातों की,
क्यों नहीं देख पाता है समाज,
उसके चेहरे के उड़े रंग को,
क्यों नहीं देख पाता समाज,
कि खुश नहीं रह पाता अब वो,
जो रहता था हमेशा खिलखिलाता,
क्यों नहीं दिखता इस समाज को,
कि हर कोई गलत भी नहीं,
कि हां माना कुछ लोग गलत हैं,
पर इसका मतलब ये भी नहीं कि,
हर शख्स बस गलत ही बैठा हो राह पर......

©P 4 seven #bad_day #notgood
White क्या उस शख्स को कभी दर्द नहीं हुआ,
जिसके साथ तो हुआ सब कुछ,
पर वो कभी बोल ना सका, 
सोच के कि हंसेगा ये समाज उस पर, इस बात से,
क्या नहीं रोया वो अकेले में बैठ कर,
जब भी याद आई उसको उस सब बातों की,
क्यों नहीं देख पाता है समाज,
उसके चेहरे के उड़े रंग को,
क्यों नहीं देख पाता समाज,
कि खुश नहीं रह पाता अब वो,
जो रहता था हमेशा खिलखिलाता,
क्यों नहीं दिखता इस समाज को,
कि हर कोई गलत भी नहीं,
कि हां माना कुछ लोग गलत हैं,
पर इसका मतलब ये भी नहीं कि,
हर शख्स बस गलत ही बैठा हो राह पर......

©P 4 seven #bad_day #notgood
kunalkandpal9310

P 4 seven

New Creator