Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब लोग मजबूर होते है तो नजर नीची रखते है, फिर उन्ह

जब लोग मजबूर होते है तो नजर नीची रखते है,
फिर उन्हें मदद मिल जाती है;
उसके बाद नजर चुरा कर चलते है,
क्योंकि अब वो मगरूर हो चुके है।

तो इस मजबूर और मगरूर के बीच का जो रास्ता है,
उसे हम मदद कहते है।

©Himanshu Raj
  #मगरूर