White दुनिया सुंदर है क्योंकि कुछ लड़के हैं जो माँ की साड़ी की प्लेट्स झुक कर फ़िक्स कर देते हैं, उन्हें ख़्याल आता है कि माँ को झुकने में तकलीफ़ होती है, कुछ लड़के होते हैं जो घर का काम कर देते हैं ताकि माँ को भी समय मिल सके, कुछ लड़के होते हैं जो अपनी दोस्तों के लिए खड़े रहते हैं उनके सुख दुख में, कोशिश करते हैं उनकी हर समस्या दूर करने में ऐसा करते हुए वो कुछ ख़ास नहीं कर रहे होते न ही एहसान ज़ाहिर करते हैं क्योंकि उनको पता है समानता क्या होती है, एक इंसान को दूसरे इंसान के साथ कैसा होना चाहिए दुनिया ऐसे लड़कों के होने की वजह से सुंदर है...!! ©Rishi Ranjan #love_shayari #Love #Life love poetry in hindi hindi poetry hindi poetry on life