Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख़ुद को बदलना न आया हमें तो बदल जाने का दिखावा कर

ख़ुद को बदलना न आया हमें 
तो बदल जाने का दिखावा करने लगे। 

उसे भुलाना न आया हमें 
तो भूल जाने का दिखावा करने लगे। 

उसकी फ़िक्र करना आज भी न छोड़ा इस दिल ने 
तो उसके लिए लापरवाही का दिखावा करने लगे।

दर्द पर हमारे लोग हँसने लगे 
तो फ़िर हम भी ख़ुश रहने का दिखावा करने लगे।

©Fireflyy
  #maiaurmerekhayaal 
#nojotohindi 
#writer