वो पुरानी साईकल से शुरू हुआ सफर बड़ी गाड़ियों तक पहुंच चुका है पर वो अब भी चप्पलें डाल कहीं भी पैदल चल लेते हैं वो मानते क्यों नहीं गरीबी जा चुकी है अब भी वो अपने कपड़े नहीं बदलते हम चार पैसे आने के बाद अपनी फितरत बदल लेते हैं कहीं बाहर जाने से पहले जेब मे जबरन पैसे डालते हैं मैं कमा रहा हूँ ना पिताजी बोलूं तो आंखें निकालते हैं छाती चौड़ी तो होती है पर जताते नहीं हैं खुद की ज़रूरतें किसी को बताते नहीं हैं स्वाभिमान उनके लिए सबसे बड़ा है चिंता पहुंच नहीं पाती परिवार में जब तक पिता खड़ा है ©Dr Ziddi Sharma #mohitsharma #MohitSharmaVidrohi #ziddisharma