ओ हवा तुम क्या सोचती हो मैं गिर जाऊंगी वक्त मिलते

ओ हवा
तुम क्या सोचती हो
मैं गिर जाऊंगी
वक्त मिलते ही संभल जाऊंगी।

ओ दर्द 
तू चाहे सीने में उठ 
या आंख में आंसू बन
पर तुझको मैं पी जाऊंगी।।



ए हिम्मत बस तू साथ 
रहना मेरे फिर तो मैं
ये दुनिया जीत जाऊंगी।।

अदिति चाहत🫠🫠

©aditi jain
  #हिम्मत  Mr Ismail Khan (गुमनाम राइटर) ANOOP PANDEY Madhusudan Shrivastava ARTIST VIP. MISHRA Chouhan Saab
play