Nojoto: Largest Storytelling Platform

वक्त का खेल लोगों ने परिभाषा में किताब को ज्ञान

वक्त का खेल

लोगों ने परिभाषा में किताब को
ज्ञान का भंडार बतलाया है
मगर शायद भैया जीवन में 
वक्त ने कुछ ज्यादा सिखलाया है
वो वक्त ही है जिसने हंसते हुए चेहरे पर अचानक मायूसी लाई है
वो वक्त ही है जिसने ऐसा कर परिस्थितियों में जीना सिखाया है
यह सब और कुछ नहीं, बस युद्ध का एक भाग है जहाँ
वक्त ने, वक्त पर, अपना असली चेहरा दिखा लोगों को मज़बूत बनाया है
डालकर रोड़े हर बार उनके पथ के
उसने ठोकरों से उन्हें संभलना सिखाया है
कहीं ऊंची, कहीं नीचीं, कहीं समतल जमीं देकर
वक्त ने अक्सर उन्हें लहरों से टकराना सिखाया है
इसे एक मौका समझकर सीख ले तू भी
लहरों पर चढ़कर तांडव करना सीख ले तू भी
शास्त्रों और वेदों में यूं ही नहीं होता वक्त का जिक्र
वक्त, वक्त पर आकर ही, करवाता है वक्त का जिक्र #YQDidi #Waqt_ka_khel #yoprowrimo #motivation #AlokJiWrites
वक्त का खेल

लोगों ने परिभाषा में किताब को
ज्ञान का भंडार बतलाया है
मगर शायद भैया जीवन में 
वक्त ने कुछ ज्यादा सिखलाया है
वो वक्त ही है जिसने हंसते हुए चेहरे पर अचानक मायूसी लाई है
वो वक्त ही है जिसने ऐसा कर परिस्थितियों में जीना सिखाया है
यह सब और कुछ नहीं, बस युद्ध का एक भाग है जहाँ
वक्त ने, वक्त पर, अपना असली चेहरा दिखा लोगों को मज़बूत बनाया है
डालकर रोड़े हर बार उनके पथ के
उसने ठोकरों से उन्हें संभलना सिखाया है
कहीं ऊंची, कहीं नीचीं, कहीं समतल जमीं देकर
वक्त ने अक्सर उन्हें लहरों से टकराना सिखाया है
इसे एक मौका समझकर सीख ले तू भी
लहरों पर चढ़कर तांडव करना सीख ले तू भी
शास्त्रों और वेदों में यूं ही नहीं होता वक्त का जिक्र
वक्त, वक्त पर आकर ही, करवाता है वक्त का जिक्र #YQDidi #Waqt_ka_khel #yoprowrimo #motivation #AlokJiWrites
alokagarwal3195

Alok Agarwal

New Creator