Nojoto: Largest Storytelling Platform

जवानी में रिटायर हो गए हैं अब तो आ जाओ नयन हिंदी क

जवानी में रिटायर हो गए हैं अब तो आ जाओ
नयन हिंदी के टीचर हो गए हैं अब तो आ जाओ।
चलाऊं काम कब तक चूमकर बच्चों के गालों को,
बड़े महंगे टमाटर हो गए हैं अब तो आ जाओ।
गधों को इस कदर सर पर चढ़ाया कृष्णचंदर ने
गधे सब कृष्णचंदर हो गए अब तो आ जाओ।
         #_स्मृतिशेष कवि माणिक वर्मा

©AJAY PANDEY UJJWAL
  #कवि_माणिक_वर्मा