Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुदरती ख़ुशबू महंगी से महंगी बड़ी नायब इत्र, ज़रू

कुदरती ख़ुशबू

महंगी से महंगी बड़ी नायब इत्र,
ज़रूर ख़रीदते होंगे हुज़ूर आप,
मगर क्या आपने भूले से कभी,
झाड़ू की गहरी चोट खाकर भी,
वजूद मिटाकर ख़ुशबू के वरक़,
काई की ख़ुशबू जज़्ब किया है?

©अदनासा-
  काई - नम स्थानों पर उगने वाली एक छोटी वनस्पति (घास)।
#हिंदी #प्रकृति #कुदरत #काई  #ख़ुशबू #जज़्ब #पर्यावरण #Instagram #Facebook #अदनासा

काई - नम स्थानों पर उगने वाली एक छोटी वनस्पति (घास)। #हिंदी #प्रकृति #कुदरत #काई #ख़ुशबू #जज़्ब #पर्यावरण #Instagram #Facebook #अदनासा #शायरी

270 Views