Nojoto: Largest Storytelling Platform

हिन्दू धर्म में हरसिंगार वृक्ष का बहुत महत्व माना

हिन्दू धर्म में हरसिंगार वृक्ष का बहुत महत्व माना गया
है, शास्त्रों में पारिजात को कल्पवृक्ष भी कहा गया है। मान्यता है कि
स्वर्गलोक में इसे स्पर्श करने का अधिकार सिर्फ उर्वशी नाम की अप्सरा
को था। पारिजात को छुने मात्र से ही व्यक्ति की थकान मिट जाती है। वास्तु
शास्त्र में माना गया है कि पारिजात का पौधा जहां होता है, वहां नकारात्मक
शक्तियों का वास नहीं होता। जहां यह वृक्ष होता है वहां पर साक्षात लक्ष्मी
का वास माना गया है। पारिजात के फूलों की सुगंध, जीवन से तनाव हटाकर
खुशियां ही खुशियां भरने वाली हैं। पारिजात के ये अदट्ृत फूल सिर्फ रात
में ही खिलते है और सुबह होते-होते व सब मुरझा जाते हैं। यह फूल
जिसके भी घर-आंगन में खिलते हैं, वहां हमेशा शांति
और समृद्धि का निवास होता है।

©KhaultiSyahi
  #Wochaand #parijat #Flower 🌺🌻🌹🌷
#khaultisyahi 🌹 #Life_experience #life #Nature 🌿🍃 #plantmoretrees #mothernature #ecology